1, 2 नहीं…इतनी बार ‘राहुल’ नाम से पर्दे पर आए हैं शाहरुख खान!

‘राहुल, नाम तो सुना ही होगा’. ये डायलॉग सुनते ही जेहन में एक ही चेहरा आता है. बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान. अब सोचिए, शाहरुख खान और राहुल, ये दो नाम आपस में किस गहराई तक जुड़े हुए हैं.
शाहरुख खान ने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए. कभी वो एक पागल प्रेमी थे, कभी सुपरस्टार तो कभी एक असफल पति. लेकिन उनका राहुल हमेशा ही दर्शकों को खुद से जोड़ लेता था.
फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में जब अंजलि चिल्ला-चिल्लाकर कहती है, “राहुल इज अ चीटर” तो शाहरुख एक घमंडी लेकिन सच्चे दोस्त बन जाते हैं. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में अपने प्यार के लिए एक अनजान जगह, अनजान कल्चर के बीच जब राहुल मीनाम्मा से अपने प्यार का इजहार करता है, शाहरुख खान एक प्रेमी बन जाते हैं. फिर वही राहुल जब फिल्म ‘डर’ में खून से लथपथ अपने प्यार को पाने की कोशिश करते हुए कहता है, “क..क…किरण”, शाहरुख एक पागल और डरवाने प्रेमी बन जाते हैं.
शाहरुख का यह राहुल नाम फिल्म ‘डर’, ‘जमाना दीवाना’, ‘यस बॉस’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फिल्मों में दिखा.
इस तरह शाहरुख ने अपने करियर में कुल 8 ऐसी फिल्में की हैं जिनमें उनका नाम राहुल था.
इसके बाद आता है शाहरुख का राज अवतार. यह राज उस राहुल का भाई ही लगता है. ये भी प्रेमी है. कभी ये ‘राजू’ जेंटलमैन है तो कभी बादशाह.
7 फिल्मों में शाहरुख का नाम ‘राज’ था. ये फिल्में हैं ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘बादशाह’, ‘मोहब्बतें’, ‘चलते-चलते’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘दिलवाले’.
वैसे इन नामों के अलावा भी शाहरुख फिल्मों में कुछ दूसरे नामों में नजर आए. कभी वो आर्यन बन गए तो कभी देव, कभी ‘विक्की मल्होत्रा’ तो कभी ‘मन्नू दादा’. अपने हर किरदार में शाहरुख खान नजर आए और उनका हर किरदार दर्शकों के मन को भा गया.