शिकायत, नाप-जोख के लिए घूस में दो बोतल बीयर मांगता है पटवारी

सुकमा। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर नायब तहसीलदार देवेंद्र सिरमौर ने पीडब्ल्यूडी कैम्पस पर जनचौपाल लगाई। जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में दोरनापाल इलाके के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिये।
ग्रामीणों ने सर्वाधिक आवेदन जमीन के पट्टे के लिये दिया, जिसमें उन्होंने हाल में निलंबित पटवारी मोहम्मद साबिर पर आरोप लगाते कहा कि उनके द्वारा जमीन की नाप-जोख करने के लिए पैसों की डिमांड की जाती थी। इसके साथ ही जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर कई लोगों से हजारों रूपयों की उगाही भी वे कर चुके हैं।
नायब तहसीलदार ने तीन प्रकार के प्राप्त आवेदनों को पढ़कर जनसुनवाई मे मौजूद ग्रामीणों को सुनाया, जिसमें पहला आवेदन पट्टा की एवज में रुपये की उगाही, अन्य आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि घूसखोर पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दोरनापाल में पदस्थ रहे पटवारी द्वारा जमीन की नाप-जोख की एवज में दो बोतल बीयर की मांग की जाती है या बीयर के लिये पैसों की मांग की जाती है।
नायब तहसीलदार देवेंद्र सिरमौर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने सर्वाधिक आवेदन पट्टा वितरण करने किया है। वहीं पटवारियों द्वारा रुपयों की मांग किये जाने संबंधी शिकायतें भी मिली हैं, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।