महू में पुलिस गोलीबारी में मारे गए युवक और आदिवासी बेटी के परिजनों को 5-5 लाख देंगे कमलनाथ

Bhopal,18 march।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में महू में पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक और महेश्वर के आदिवासी परिवार की मृतक बेटी के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज मैंने महू जाकर पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक के परिवार एवं महेश्वर जाकर उस आदिवासी बेटी के परिवार से मुलाकात की जिसकी हत्या कर दी गई थी।
दोनों परिवार दुख के सागर में डूबे हुए हैं। पीड़ितों के ऊपर ही एफआईआर दर्ज की गई है। उनके कष्ट को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।