जब रोहित के इस रूप से कप्तान कोहली भी हुए दंग…

टीम इंडिया ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में 6 रन से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली. इससे पहले भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड को 2-1 से मात दी थी. इस मैच में रोहित शर्मा भले ही बैटिंग में फेल रहे, लेकिन इसकी कसर उन्होंने अपनी फील्डिंग के जरिए पूरी कर दी.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश की वजह से 20 ओवर से घटाकर 8-8 ओवर का खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. जिसमें इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बना सकी.
मंगलवार को इस मैच में रोहित शर्मा ने एक ऐसा कैच लपका जिसने मैच का पूरा रुख बदलकर रख दिया था, साथ ही कप्तान कोहली ने भी उन्हें ख़ुशी से झूमते हुए गले से लगा लिया. दरअसल मैच के दौरान ये इंसीडेंट न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर हुआ जब बुमराह की बॉल पर कोलिन मुनरो ने मिड ऑन के ऊपर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की.
मुनरो के शॉट पर बॉल काफी हाइट पर तो गई, लेकिन बाउंड्री के अंदर ही रह गयी. रोहित शर्मा ने दौड़ते हुए शानदार डाइव लगाई और एक बेहतरीन कैच लेकर मुनरो को पवेलियन भेज दिया. रोहित का ये कैच इसलिए भी बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने पीछे की ओर दौड़कर ये कैच लिया था.
बता दें कि ये लगातार दूसरे ओवर में न्यूज़ीलैंड का दूसरा विकेट था. जिसे रोहित शर्मा ने अपनी शानदार फील्डिंग के बदौलत झटक लिया. रोहित का यह कैच इतना शानदार था कि मुनरो भी मैदान पर खड़े हैरान रह गये थे.