दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश; अगले चार दिन के लिए IMD का अलर्ट

बुधवार को शाम के समय दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एकाएक करवट ली। मौसम के बदले रुख के बाद कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। दो दिनों से सूरज की तपिश से लोग परेशान थे। मौसम विभाग ने बुधवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार पांच से आठ जुलाई तक राजधानी में बारिश होगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में बीते कुछ दिनों से लोग गर्मी से परेशान हैं। बुधवार को शाम के समय मौसम ने एकाएक करवट ली। मौसम के बदले रुख के बाद दिल्लीर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। गाजियाबाद में के साहिबाबाद इलाके में तेज बारिश देखने को मिली। इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली। गुरुग्राम में तो चार जुलाई यानी मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे की झमाझम बारिश के बाद कई सड़कें तालाब बन गई।
कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। डेढ़ घंटे की बारिश से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर मुख्य लेन और सर्विस लेन पानी में डूब गई। दोनों लेन पानी में डूब जाने से सिग्नेचर टावर के पास से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर चार घंटे बाद जाम खुल पाया।
बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई थी। बुधवार यानी पांच जुलाई को सुबह-सुबह आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना रहा। IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है। इस दौरान, कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी। पांच से आठ जुलाई तक राजधानी में बारिश की संभावना है