जानें कौन हैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, क्यों चर्चा में हैं और पद्मावती से क्या है उनका संबंध

जयपुर। संजय लीला भंसाली की फिल्म रानी पद्मावती को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच मेवाड़ राजघराने से संबंध रखने वाले राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी फिल्म को विरोध को लेकर खुलकर सामने आ गए हैं।
उन्होंने कहा है कि फिल्म का विरोध कानूनी दायरे में रहकर किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की गैर-जिम्मेदाराना कार्यशैली को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जानते हैं कौन हैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़…
वह महाराणा प्रताप के वंशज हैं। राजस्थान में आज भी लोग लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राजकुमार कहकर बुलाते हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई उदयपुर महाराजा मेवाड़ स्कूल, अजमेर के मेयो कॉलेज और मुंबई के जीडी सोमानी स्कूल से पूरी हुई।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन स्कूल से से ग्रेजुएशन पूरा किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद लक्ष्यराज ने अपना करियर एक वेटर के तौर पर शुरू किया था।
मेवाड़ राजघराने के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
उनके पिता अरविंद सिंह मेवाड़ इस ग्रुप के संस्थापक हैं। उदयपुर की बड़ी होटल चेन के मालिक होने के कारण वे अक्सर पेज 3 पार्टीज का हिस्सा बनते रहते हैं और कई सेलेब्रिटीज व क्रिकेटर्स के साथ दिखते हैं।
पीएम मोदी भी उदयपुर के दौरे में मेवाड़ राजघराने के सदस्यों से मिल चुके हैं। लक्ष्यराज एक बार मेयो की तरफ से यूरोपीय देश में क्रिकेट खेल रहे थे। तब उन्होंने वहां का एक 40 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।
पद्मावती से संबंध
वह महाराणा प्रताप के वंशज हैं। पद्मावती फिल्म को लेकर वह विरोध कर रहे हैं क्योंकि फिल्म में राजपूताना आन-बान-शान को कम करके दिखाए जाने की बात कही जा रही है। उनका मानना है कि ऐसे पवित्र विषय को मनोरंजन के रूप में पेश करना किसी निर्देशक की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगता है।
उन्होंने कहा है कि हम सब का प्रयास है कि सरकार एक सख्त कानून बनाए, जिससे भविष्य में मेवाड़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में मनोरंजन के नाम पर इतिहास, संस्कृति और जन भावनाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं हो।