पद्मावती’ का विरोधः दीपिका पादुकोण को मिला इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का साथ

मुंबई। दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। राजपूत संगठनों से लेकर राजनीतिक दल तक फिल्म की रिलीज रोकने के लिए लामबंद हो गए हैं। पद्मावती को लेकर उठे इस तूफान का शोर अब हॉलीवुड तक पहुंच चुका है। xXx: Return Of Xander Cage में दीपिका के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस रूबी रोज ने दीपिका की हालत पर अफसोस जताते हुए उन्हें डटे रहने की नसीहत दी है।

रूबी रोज ने ट्वीट करके दीपिका के लिए सपोर्ट जाहिर किया है। रूबी ने लिखा है- मेरी दोस्त इन दिनों जिन हालात से गुजर रही, उसे पढ़कर शॉक्ड हूं, लेकिन उनकी ताकत और साहस की मुरीद हूं। दीपिका, मैं जितनी मजबूत औरतों को जानती हूं, आप उनमें से एक हो। रूबी के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पद्मावती का विरोध अब देश की हदें पार करके सात समंदर पार पहुंच गया है और वहां मौजूद दीपिका पोदुकोण के शुभचिंतक इनके सपोर्ट में आगे आने लगे हैं। दीपिका ने रूबी के इस ट्वीट के जवाब में कुछ लिखा नहीं है, बस हाथ जोड़कर आभार जताया है।

आपको बताते चलें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर काफी हल्ला-गुल्ला हो रहा है। राजस्थान के राजपूत संगठन श्रीकरणी सेना ने इस फिल्म पर सबसे पहले ऐतराज जताया था और धीरे-धीरे उनका ऐतराज हिंसक हो रहा है। भंसाली द्वारा फिल्म में किसी भी तरह के आपत्तिजनक दृश्य ना होने का आश्वासान देने के बावजूद सेना इसकी रिलीज के खिलाफ है। देश के अलग-अलग हिस्सों से पद्मावती को लेकर विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं। इसको लेकर दीपिका की नाक काटने और भंसाली के सिर पर 5 करोड़ रुपए रखने का तक का ऐलान किया जा चुका है। हैरत की बात ये है कि सियासी दल भी इस हंगामे में शामिल हो गए हैं।

अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से वे इस फिल्म का विरोध और तमाशा कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने मीडिया के कुछ खास लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी, जिसके बाद उन्होंने ये भरोसा दिलाया कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, बल्कि ये राजपूतों की शान को और बढ़ाएगी। खबर ये भी आ चुकी है कि फिल्म की रिलीज पहली दिसंबर से अगले साल तक टाली जा सकती है। हालांकि इस खबर को मेकर्स ने गलत करार दिया है।