ब्लांक खण्ड दानपुर में प्रधान व बीडीसी सदस्यों को पंचायतों में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारें में बैठक
डिबाई: ब्लांक खण्ड दानपुर में ब्लांक प्रमुख आनंद लोधी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दानपुर ब्लांक के प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में कृषि विभाग सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा के माध्यम से किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत किसानों को 2 किलोवाट से 10 किलोवाट सौर ऊर्जा में 40% से 70% तक की अनुदान राशि दी जा रही है जिसके लिए किसान जनसेवा केन्द्रों पर जा कर सौर ऊर्जा लगवाने के लिए फार्म भरकर नलकूप लगवा सकतें है।
पशु चिकित्सक डाक्टर सतेंद्र सिंह ने कहा कि गौशालाओं में आश्रित गायों को पालने के लिए किसान टैग लगवाकर गाय ले जा सकतें हैं जिससें गाय को पालने वाले किसान को गौ खर्च के 50 रूपये मिलेगें और सभी किसान अपने दुधारू पशुओं का बीमा अवश्य कर लें जिससें पशुधन की हानि होने पर आपको बीमा योजना का लाभ मिल सकें। बैठक में सभी ब्लांक के अधिकारियों ने विस्तार से प्रधानों को योजनाओं के बारें में बताया और अपने गांव के लोगों को जानकारी देने के लिए कहा जिससें सरकार की योजनाओं से कोई वंचित नहीं रहें। बैठक में बीडीओं अजय कुमार,बेसिक शिक्षा विभाग देवेन्द्र सिंह,एडीओं(आई एस बी) मनोज गुप्ता,एडीओं पंचायत कौशल कुमार, अब्दुल हननान खाँ,पूर्व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अजय कुमार लोधी,नेहा आनंद,सप्लाई आपूर्ति निरीक्षक विवेक झा,नेमसिंह प्रधान,अर्जुन सिंह लोधी, प्रमोद कुमार मीणा,जितेन्द्र चौधरी,भारती देवी, हरवीर सिंह, शीशपाल, भूप्रकाश निर्भय, रामबाबू एवं ब्लांक के अधिकारियों के अलावा कर्मचारी मौजूद रहे।