अग्रवाल धर्मशाला में श्याम बाबा का हुआ संकीर्तन

आपको बता दें कि अनूप शहर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री श्याम बाबा का संकीर्तन बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ,
भजन संध्या में अशोक लक्खा, सरवन श्याम लाडला अनूपशहरी, आशा चौधरी, पुष्पेंद्र श्याम प्रेमी छोटी काशी, राधा रानी कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित किया भव्य श्याम संकीर्तन किया गया,,
मुख्य अतिथि स्वर्गाय सेठ श्री छेदा लाल आड़ती स्वर्गीय लड़ोती देवी रहे
विष्णु वार्ष्णेय, श्रवण वार्ष्णेय, लव वार्ष्णेय, गगन वार्ष्णेय, हरिओमवार्ष्णेय,समस्त भगत परिवार भजन संध्या में शामिल रहा,
श्री राधा रानी कीर्तन मंदिर द्वारा आयोजित किया गया श्याम संकीर्तन