दिसंबर के पहले सप्ताह से छग में शुरू हो सकती है लोकल उड़ान

रायपुर। लोकल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते से लोकल उड़ान शुरू हो सकती है। शुरुआत में अंबिकापुर और जगदलपुर से होगी। विमानन सूत्रों का कहना है कि इन क्षेत्रों में किया जा रहा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करीब-करीब पूरा होने को है।

काम पूरा होते ही उड़ान शुरू करने अनुमति मांगी जाएगी। इस तरह लोकल कनेक्टिविटी बढ़ने से आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। विमानन अधिकारियों का कहना है कि सुविधाएं बढ़ाने के लिए ही एयर इंडिया द्वारा यह पहल की जा रही है।

इन चीजों का भी रखा जा रहा ध्यान

लोकल उड़ानों में मुख्य रूप से यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि इन क्षेत्रों में ट्रैफिक कितना मिलेगा। 18 से 20 सीटर वाले जहाज में कितना ट्रैफिक होगा, इसकी संभावना भी तलाशी जा रही है।

बैंकाक और थाईलैंड के लिए शुरू होनी चाहिए उड़ान

स्वामी विवेकानंद विमानतल अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विमानन सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए सभी मापदंडों को विमानतल पूरा करता है। इसके साथ ही नई-नई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। रनवे री-कारपेंटिंग का काम पूरा हो चुका है तथा रनवे एक्सटेंशन का काम अगले साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रोजाना ट्रैफिक के मामले में भी रायपुर विमानतल काफी आगे बढ़ते जा रहा है। रोजाना का ट्रैफिक 1200 से 1300 के बीच है। इसे देखते हुए यहां से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होनी चाहिए। उपभोक्ता संतुष्टि के मामले में रायपुर विमानतल को पहला अवॉर्ड मिला है।

नाइट लैंडिंग जल्द

गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पहले ही इन्फ्रास्टर के साथ ही अन्य सुविधाओं के मामले में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के लिए सारे मापदंड पूरे कर लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए जल्द ही स्वामी विवेकानंद विमानतल में विमानों की नाइट लैंडिंग भी शुरू होगी।

इसके साथ ही यहां एक साथ आधा दर्जन फ्लाइटें ठहरने की सुविधा रहेगी। पर्यटन व कारोबार की दृष्टि से भी देखा जाए तो राजधानी इन दिनों काफी बड़ा मार्केट बन गई है। यहां विदेश जाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी ही हो रही है।

व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास का कहना है कि रायपुर विमानतल सारे मापदंड पूरे करता है और सुविधाएं भी हैं। ऐसे में यहां से बैंकाक और थाईलैंड के लिए जल्द ही उड़ान शुरू होनी चाहिए।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी का भी कहना है कि पर्यटन और कारोबार दोनों ही लहजे में देखा जाए तो राजधानी का स्वरूप बढ़ते जा रहा है। यहां से विदेश जाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी है। इसलिए यहां से सीधे विदेशी फ्लाइट का कनेक्शन होना चाहिए।