दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज, आइकॉन ऑफ द सीज, टाइटैनिक से भी 5 गुना बड़ा,
दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज, आइकॉन ऑफ द सीज , इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लॉन्चिंग से पहले ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहीं हैं.
आइकॉन ऑफ द सीज की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह इंटरनल वॉल्यूम के मामले में टाइटैनिक से भी पांच गुना बड़ा है. वहीं, लंबाई के मामले में टाइटैनिक से 35 फीसदी ज्यादा लंबा है. आइकॉन ऑफ द सीज़, 27 जनवरी को होने वाले अपने मेगा डेब्यू से पहले समुद्र में उतर चुका है.
डेब्यू से पहले यह जहाज प्यूर्टो रिको में देखा गया. इसमें लगभग 5,610 यात्री और 2,350 चालक दल के सदस्य बैठ सकते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पोंस, प्यूर्टो रिको में स्थानीय लोगों और आगंतुकों को विशाल जहाज की एक झलक दिखाई गई.
इसे बनाने में 2 अरब डॉलर खर्च आया है. यह बिलकुल नया जहाज है , जिसका 9 जनवरी को मियामी में पहुंचना तय है. क्रूज जहाज 23 दिसंबर को अल्जेसिरस के स्पेनिश बंदरगाह से रवाना हुआ और पिछले नौ दिन अटलांटिक महासागर को पार करते हुए बिताए.रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल के ‘आइकॉन ऑफ द सी’ को यूरोपीय देश फिनलैंड में बनाया गया है. इसमें 7 रातों के स्टे के साथ कई पैकेजेज मौजूद हैं. इसके लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.
रिपोर्ट के अनुसार, जहाज पर सवार होने वाले आगंतुक मियामी में अपनी यात्रा शुरू करेंगे और बहामास, मैक्सिको, होंडुरास सेंट सहित पूर्वी या पश्चिमी कैरिबियन के बंदरगाहों के माध्यम से आइकॉन पर सात रातें बिताएंगे. इस क्रूज पर 7 पूल और 9 वर्लपूल हैं. इसमें सबसे बड़ा वाटरपार्क भी है, इसमें कुल छह वाटर-स्लाइड हैं.
शिप को लॉन्च किये जाने से पहले कई बार टेस्ट किया गया है. इसका पहला ट्रायल बीते साल 22 जून को किया गया था. सीएनएन के अनुसार, आइकॉन ऑफ द सीज 365 मीटर लंबा है और इसका वजन अनुमानित 250,800 टन है.

