सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ 13/05/2024 के दिन मतदान के लिए मतदाताओं को पीले चावल और निर्वाचन आयोग की पर्ची का वितरण मतदान केंद्र 149 डोराबाद मे किया गया ओर मतदाता को प्रेरित किया गया की
आप अपना मतदान जरूर करें सेक्टर अधिकारी शुभकरण कुंभकार, बीएलओ मदन परमार ने बताया की मतदान करने जाऐ तो इन डॉक्यूमेंट में से एक डॉक्यूमेंट जरूर साथ लेकर जावे जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि इस कार्यक्रम में सहयोगी करता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा नामदेव आशा कार्यकर्ता अन्नु मेवाड़ा संगीता मालवीय आंगनवाड़ी सहायिका कविता मालवीय ने किया इन सभी से मतदाताओं ने 100% मतदान करने एवं कराने का भरोसा जताया
संवाददाता राजकुमार पाल की रिपोर्ट