आष्टा ग्राम भंवरा वोटर आईडी से बिना किसी सूचना के बीएलओ द्वारा नाम काटे दिया

प्रार्थी का नाम रितेश मिश्रा सन ऑफ रामेश्वर मिश्रा तहसील आष्टा जिला सीहोर निवास करता हूं कई वर्षों से भंवरा में निवास करते हैं 20 वर्षों से भंवरा में निवास करता हूं आष्टा तहसील के अंतर्गत आता हूं और यहीं पर निर्वाचन का भागीदार बनाता हूं मेरा वोटर आईडी di क्रमांक tut3878717
मेरा आधार क्रमांक
541710833344 मैं एक ड्राइवर हूं जो की ड्राइविंग कर अपना जीवन ज्ञापन करता हूं आज जब मैं अपने इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना मत देने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा तो वह पर निर्वाचन कार्यकर्ता को देने अपना आधार परिचय पत्र दिया तो उन्होंने मुझे मत देने से मन कर दिया और कहा कि अपने बीएलओ से पर्ची को जब मैं b.l.o के पास पहुंचा तो b.l.o संतोष परमार सन ऑफ नाथू सिंह परमार ने मुझे स्पष्ट मना कर दिया कि आपकी कोई पर्ची नहीं है आपका नाम काट दिया गया है आज मेरा लोकतंत्र के इस महापर्व में जो एक हर एक नागरिक को अपना मतदान करने का स्वतंत्र अधिकार है माननीय महोदय जी एक b.l.o को संतोष परमार सन ऑफ नाथू सिंह परमार मेरा मत का अधिकार क्यों छीन मुझे बगैर सूचना करें हुए मेरा मतदाता सूची से नाम हटाया गया है प्रार्थी रितेश कुमार मिश्रा श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय से भी गुहार लगाई

प्रार्थी रितेश कुमार मिश्रा

राजकुमार पाल.रिपोर्ट