एल डी ए वी इंटर कॉलेज को जनपद बुलंदशहर का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय घोषित किया गया

अनूपशहर : शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक बुलंदशहर द्वारा जनपद में सर्वश्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम,उत्तम परिवेश तथा उच्च छात्र संख्या के आधार पर एल डी ए वी इंटर कॉलेज अनूपशहर को जनपद बुलंदशहर का सर्वश्रेष्ठ सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय घोषित करने पर विद्यालय में हर्ष का वातावरण। शैक्षिक भ्रमण एवं संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के कम बोर्ड परीक्षा फल व कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों ने एल डी ए वी इंटर कॉलेज में भ्रमण कर अनेक विद्यालयों के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्रों से परस्पर संवाद कर यहां की शैक्षिक गुणवत्ता, उपलब्धियों,प्रणाली, पाठ्य सहगामी गतिविधियों व अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। जिससे अपने यहां की शैक्षिक योजना में लागू कर अपने यहां की शैक्षिक गुणवत्ता व उपलब्धियों सुधार कर वृद्धि कर सकें।प्रबंध समिति के लोगों ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
नेशनल इंटर कॉलेज खालोर डरोरा, श्योदान सिंह जनता इंटर कॉलेज ताल बिबियाना, एस वाई एम इंटर कॉलेज शेखूपुर चौढेरा, एम एन इंटर कॉलेज सरायघासी,,पंडित दीनदयाल उपाध्याय गवर्नमेंट मॉडल इंटर कॉलेज कन्हेरा ,सोरखा, रसूलगढ़ इंटरमीडिएट कॉलेज तलवार, इंटरमीडिएट कॉलेज का ककोड़,ए जे इंटर कॉलेज अकापुर तियाना, एसएल इंटर कॉलेज खानपुर,एसबी इंटर कॉलेज अहमदनगर, जी एस ए इंटर कॉलेज नरसेना आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ विद्यालय में भ्रमण कर यहां की विशेषताओं से अवगत हुए। इस अवसर पर अभय, अखंड प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार,दुष्यंत कुमार शर्मा, एसके भारद्वाज, सतीश कुमार, पीयूष गर्ग,गौरव गौड़,राजेश कुमार उपाध्याय,धीरज कुमार,गंगा मौर्य, रजनी रावल राकेश चौधरी ,पुष्पेंद्र शर्मा,आदि शिक्षक उपस्थित रहे*

रिपोर्टर गगन कुमार