First Look : स्वैग दिखाने के बाद दिल की बातें करेंगे सलमान

‘स्वैग से स्वागत’ करने के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ तैयार हैं ‘दिल दियां गलां’ करने के लिए. टाइगर जिंदा है का दूसरा गाना भी जल्द ही रिलीज होने वाला है, फिलहाल सामने है इसका फर्स्ट लुक.
फिल्म के डायरेक्ट अली अब्बास जफर ने हाल ही में फिल्म का टाइटल और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.

इस तस्वीर को देखकर साफ तौर पर अंदाज लगाया जा सकता है कि गाने में सल्लू भाई और कैटरीना की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. तस्वीर में दोनों बॉलरूम में नजर आ रहे हैं. कैटरीना खूबसूरत सफेद गाउन में हैं, तो सलमान ब्लैक फॉर्मल कोट-पेंट में.

फिल्म की टीम की मानें, तो एक था टाइगर के बाद दोनों को फिर से उसी खूबसूरती से साथ लाने के लिए बहुत मेहनत की गई है. दोनों की ड्रेस, स्टाइल और सॉन्ग लोकेशन के लिए काफी रिसर्च की गई. इसके बाद ये सॉन्ग तैयार हुआ है.

बता दें कि टाइगर जिंदा है का पहला गाना स्वैग से स्वागत रिलीज के कुछ ही दिन में चार्टबस्टर साबित हुआ है. अब इसके दूसरे गाने की चर्चा और तेज हो गई है. देखते हैं सलमान और कैटरीना किस अंदाज में करते हैं दिल दियां गलां.

टाइगर जिंदा है साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल थी. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होनी है.