भाजपा और कांग्रेस ने मतगणना की निगरानी के लिए बनाए कंट्रोल रूम, अपने-अपने कार्यालयों में मौजूद रहेंगे दिग्गज

लोकसभा चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बड़ी तैयारी की है। दोनों दलों के प्रदेश पदाधिकारियों ने राजधानी स्थित अपने-अपने कार्यालय में सोमवार को मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की। लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों से मतगणना की तैयारियों पर चर्चा की गई। भाजपा और कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया और आइटी विशेषज्ञों की टीम भी लगाई है।

लोकसभा चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बड़ी तैयारी की है। दोनों दलों के प्रदेश पदाधिकारियों ने राजधानी स्थित अपने-अपने कार्यालय में सोमवार को मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की। लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों से मतगणना की तैयारियों पर चर्चा की गई।

भाजपा और कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया और आइटी विशेषज्ञों की टीम भी लगाई है। भ्रामक सूचनाओं का तत्काल खंडन करने के लिए कहा गया है। वहीं, दोनों दलों ने अपने-अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इनके माध्यम से मतगणना स्थल पर लगने वाले अभिकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा।

भाजपा कार्यालय में जोरदार जश्न की तैयारी

लोकसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पहले ही भाजपा ने राजधानी स्थिति प्रदेश कार्यालय में जश्न की तैयारियां की हैं। कार्यालय में चारों ओर केसरिया झंडे लगाए गए हैं। तीन क्विंटल लड्डू और बड़ी संख्या में फूल-मालाओं का आर्डर दे दिया गया है। ढोल वालों को सुबह 10 बजे के बाद बुलाया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित सभी बड़े नेता प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। मतगणना परिणाम देखने के लिए बड़ी एलईडी प्रदेश कार्यालय में भीतर और बाहर लगाई गई है। बता दें कि भाजपा प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने की आस लगाए है। एक्जिट पोल से पार्टी के नेता बेहद उत्साहित है।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी, वकील और अन्य विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रहेगी। प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में हर लोकसभा सीट के लिए तीन लोगों की टीम तैनात रहेगी।

टीम में कानून और अलग-अलग विषय के जानकार होंगे। वहीं, मतगणना स्थल पर भीतर के लिए अलग और बाहर के लिए अलग टीम है। बाहरी टीम मतगणना को लेकर शिकायतें कंट्रोल रूम को बताएगी। प्रदेश कार्यालय में बैठी टीम निराकरण कराने का प्रयास करेगी।

कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहेंगे दिग्गज, रखेंगे नजर

कांग्रेस भी प्रदेश में कुछ सीटों पर जीत के प्रति आश्वस्त है। परिणाम देखने के लिए प्रदेश कार्यालय में बड़ी एलईडी लगाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष कमल नाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित बड़े नेता प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। परिणामों के रुझान देखने के बाद कांग्रेस ने भी जश्न की तैयारी की है। पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया के रुझान पक्ष में आते ही ढोल भी बजेंगे और पटाखे भी।

कांग्रेस के वार रूम प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मतगणना के संबंध में पांच हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। मतगणना अभिकर्ता इन नंबरों के माध्यम से शिकायतें कंट्रोल रूम को बता सकेंगे। प्रदेश कार्यालय में तीन अलग-अलग टीम सुबह सात बजे से तैनात रहेंगी। इसमें लीगल, टास्क फोर्स और मीडिया टीम शामिल हैं।

टास्क फोर्स में प्रमुख नेता शामिल रहेंगे। तीनों टीमें मतगणना स्थल पर शिकायतों के संबंध में बनाए गए दलों के संपर्क में रहेंगी। चुनाव आयोग संबंधी कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं को पहले ही बताया जा चुका है कि उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना है।