खेलों पर करोड़ों का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों का पर्दाफाश, 15 करोड रुपए कैश के साथ डॉलर यूरो और पाउंड बरामद

 

भोपाल।प्रदेश में अब तक के इतिहास में संभवता सट्टे बाजी में अब तक का सबसे ज्यादा केश बरामद हुए हैं। उज्जैन पुलिस ने यहां की नीलगंगा कॉलोनी में चल रहे आॅनलाइन सट्टे का कारोबार करने वालों से लगभग 15 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। कार्रवाई के बाद से यहां की पुलिस रात भर से मशीन से नोट गिन रही है। इसके अलावा डॉलर, यूरो, पौंड करेंसी भी यहां से बरामद की है। पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 लैपटॉप और 35 मोबाइल भी जप्त किए गए हैं।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को सूचना मिली थी कि शहर की नीलगंगा कॉलोनी के एक मकान में आॅनलाइन सट्टा चल रहा है। इस पर उन्होंने आनन फानन में एक टीम बनाई और यहां पर छापा डालने के लिए अपनी टीम को भेजा। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के पास यह जानकारी भी आ गई थी कि यहां से बढ़े पैमाने पर आॅनलाइन सट्टा करोबार चल रहा है। इसके चलते पहले से ही अपनी टीम को बता दिया था, कि बड़ी कार्यवाही हो सकती है। इसलिए सभी विशेष रूप से अलर्ट रहें।
इसके बाद रात में पुलिस ने यहां पर दबिश दी। पुलिस ने जैसे ही कमरों की तलाशी लेना शुरू किया, वैसे वैसे यहां से रुपए मिलते गए। एक घंटे के भीतर यहां पर नोटों का ढेर लग गया। पुलिस के आला अफसर भी यहां पर पहुंच गए थे। उन्होंने रात में भी नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई और नोट गिनना शुरू किए। सुबह होते-होते 15 करोड़ के लगभग हो गए थे। आरोपियों के यहां से डॉलर, यूरो, पौंड भी बरामद हुए हैं, लेकिन ये कितने के हैं अभी इनकी गिनती नहीं हो सकी है। आरोपियों के पास से 50 मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद हुए हैं।
हर खेल पर लगाते थे सट्टा
आरोपी आॅनलाइन सट्टा हर खेल पर लगा रहे थे। इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट चल रहा है। उस पर बड़े स्तर पर इनका सट्टा चल रहा था। वहीं दुनिया भर में हो रहे अन्य खेलों पर भी ये सट्टा खिलवा रहे थे।