सीबी चक्रवर्ती छवि भारद्वाज सहित एमपी के 9 IAS संयुक्त सचिव के लिए हुए इंपेनल

भोपाल। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) ने 2008 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के छवि भारद्वाज, नंद कुमारम, विश्वनाथन एस, जेपी आयरिन सिंथिया, कृष्ण गोपाल तिवारी, विशेष गढ़पाले, सीबी चक्रवर्ती, किरण गोपाल और सुरभि गुप्ता सहित देशभर के 64 अधिकारियों और 2007 बैच के चार अधिकारियों को सयुक्त सचिव पद के लिए इंपेनल किया है। डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में मध्यप्रदेश केें नौ अधिकारियों सहित संयुक्त सचिव पद के लिए देशभर के दिन 64 अधिकारियों का एंपैनलमेंट करने का आदेश जारी किया है उनमें ये अफसर शामिल हैं। एजीएमयूटी कैडर के संजय कुमार, अमित सतीजा, चंचल यादव, जे अशोक कुमार, मधु रानी तेवतिया, शिव कुमार; आंध्र प्रदेश कैडर के विनय चंद वडारेवु और ए सूर्यकुमारी; असम मेघालय कैडर के विनोद शेषन, राम सिंह, पूजा पांडे, जोराम बेदा; बिहार कैडर की आशिमा जैन और बी कार्तिकेय धनजी; छत्तीसगढ़ कैडर के, नीरज कुमार बंसोड़, सुरजीत सिंह गुलाटी, धवलकुमार के पटेल, उदित अग्रवाल और सैडिंगपुई छकछुआक गुजरात कैडर; एचपी कैडर के कदम संदीप वसंत और आशीष सिंहमार; हरियाणा कैडर के निखिल गजराज और राजीव रतन; झारखंड कैडर के चंद्र शेखर; केरल कैडर के पी बाला किरण, हरिकिशोर एस, केशवेंद्र कुमार; कर्नाटक कैडर की खुशबू जी चौधरी, दीप्ति आदित्य कनाडे, उज्ज्वल कुमार घोष और दीपा चोलन; महाराष्ट्र कैडर की सम्पदा सुरेश मेहता, राधाकृष्णन बी, रंजीत कुमार, नवल किशोर राम; मणिपुर कैडर के हृषिकेश ए मोदक; छवि भारद्वाज, नंद कुमारुम, विश्वनाथन एस, जेपी आइरीन सिंथिया,मध्य प्रदेश कैडर के कृष्ण गोपाल तिवारी, विशेष गढ़पाले, सिबी चक्रवर्ती एम, वी किरण गोपाल और सुरभि गुप्ता; नागालैंड कैडर की स्मिता सारंगी और अनूप खिंची; ओडिशा कैडर के परमेश्वरन बी, भूपेन्द्र सिंह पूनिया, यामिनी सारंगी और एम मुथुकुमार; पंजाब कैडर के अमित कुमार; राजस्थान कैडर के राजन विशाल और मुक्तानंद अग्रवाल; सिक्किम कैडर के ऐश्वर्या सिंह; तमिलनाडु कैडर की मरियम पल्लवी बलदेव, प्रशांत एम वडनेरे और रोहिणी आर भजीभाकरे; यूडी के श्रीधर बाबू अडांकी; यूपी के के विजयेंद्र पांडियन, कुमार रविकांत सिंह और अनिल ढींगरा कैडर; पश्चिम बंगाल की वी ललितालक्ष्मी और देवी प्रसाद करणम।