एमपी में जहां-जहां पड़े भगवान राम के चरण उन्हें तीर्थ बनाएगी सरकार
भोपाल, 21 जून।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने भगवान श्री राम एवं भगवान श्री कृष्ण से जुड़े प्रदेश के स्थलों के विकास कार्य की कार्ययोजना तैयार की है।
भगवान श्री राम ने मध्य प्रदेश के जिन-जिन स्थानों से यात्राएं की है और लंका विजय के पश्चात अयोध्या जाने का जो मार्ग है उस मार्ग को चिन्हित करते हुए और मध्य प्रदेश सरकार लगातार उन प्रत्येक स्थान पर और भगवान की लीलाएं जहां हुई है जहां उनके चरण पड़े हैं उन सब स्थान को तीर्थ के रूप में विकसित करने जा रही है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज बैठक में हमने विस्तार से जो स्थान चिन्हित किए उनके विकास के लिए न केवल धनराशि स्वीकृत की है बल्कि उनको विकसित करने के लिए यथायोग्य तुरंत निर्देश हमने जारी किए हैं।
साथ ही साथ भगवान श्रीराम के जहां 11 वर्ष चित्रकूट धाम में गुजरे हैं उसके प्राधिकरण के सक्रियता के आधार पर कलेक्टर को चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं।

