Mp में एक जुलाई से अंतर्राज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जांच चौकियों का संचालन बंद

भोपाल 30 जून। मध्य प्रदेश में अंतर्राज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जांच चौकियों का संचालन एक जुलाई से बंद कर दिया जायेगा।

राज्य शासन द्वारा अंतर्राज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जांच चौकियों के संचालन बंद होने के कारण रोड सेफ्टी एण्ड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इन प्वाइंटों पर होमगार्ड के जवान प्रति नियुक्ति पर तैनात किए जाएंगे। इनके भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। देखें सभी आदेश एक नजर में।