नर्सिंग घोटाले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव कर इस्तीफा मांगंगे कांग्रेसी

भोपाल। नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस जन मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव कर उनका इस्तीफा मांगंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल (शहर)अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल (ग्रामीण)अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में हुए नर्सिंग एवं पेपर लीक घोटाले के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल (शहर एवं ग्रामीण) द्वारा 1 जुलाई को सुबह 12:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर एक साथ चलकर तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव किया जाएगा। सारंग से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार इस प्रदर्शन में विधायक गण, पूर्व विधायक गण, पार्षद गण,मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ,जिला कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस ( शहर एवं ग्रामीण) के अध्यक्ष गण साथियों के साथ अनिवार्य रूप से साथियों के साथ उपस्थित रहेंगे।