लोकसभा की पहली महिला सेक्रेटरी जनरल होंगी MP कैडर की IAS स्नेहलता श्रीवास्तव

भोपाल। इस बार संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत मध्य प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाली खबर लाई है। लोकसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कोई महिला सेक्रेटरी जनरल बनने जा रही हो। स्नेहलता श्रीवास्तव इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला होगीं। आपको बता दें कि स्नेहलता श्रीवास्तव 1982 के मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। लोकसभा में पहली बार कोई महिला ये पद संभालने जा रही है, हालांकि इससे पहले राज्यसभा में महिला जनरल सेक्रेटरी रह चुकी हैं। राज्यसभा की पहली महिला जनरल सेक्रेटरी के पद पर रमा देवी रह चुकी हैं।
कौन हैं स्नेहलता श्रीवास्तव
स्नेहलता श्रीवास्तव 1982 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। हाल ही में स्नेहलता श्रीवास्तव केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में सेक्रेटरी पद से रिटायर हुईं हैं। इससे पहले वे केंद्र सरकार में वित्त मंत्रालय और नाबार्ड जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 वर्ष से अधिक के अपने कार्यकाल में उन्होंने विविध कार्यक्षेत्रों में काम किया है जिनमें वित्त, दूरसंचार, राजमार्ग, राजस्व, बहुपक्षीय बैंक अर्थात् विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक, विदेशी मुद्रा नियंत्रण, अमेरिका और कनाडा के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग शामिल हैं।
स्नेहलता श्रीवास्तव ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) बनाने के समय विभिन्न विनियम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मध्य प्रदेश में, जिला मजिस्ट्रेट और उप डिवीजनल मजिस्ट्रेट के रूप में कानून और व्यवस्था से संबंधित कार्य करने के अलावा शिक्षा, खनन, भूमि प्रबंधन, बिजली और उद्योग जैसे क्षेत्रों में भी काम किया। स्नेहलता श्रीवास्तव तीन वर्षों तक मध्य प्रदेश के वित्त विभाग में बजट निदेशक के पद पर काम कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल का कार्यकाल भी समाप्त होने जा रहा है। वर्तमान समय में इस पद को अनूप मिश्रा संभाल रहे हैं, जिनका कार्यकाल 30 नवम्बर को समाप्त होने जा रहा है। यूपी कैडर के अनूप मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद स्नेहलता श्रीवास्तव इस जिम्मेदारी को संभालेंगी। जानकारी के मुताबिक उनकी नियुक्ति की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही उनके नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।