वंदे मातरम गायन के साथ मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई ।

बैठक में एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश विधानसभा को पेपरलेस बनाने ई विधानसभा प्रोजेक्ट शुरू करने पर चर्चा हुई। इक्कीस करोड़ के इस प्रोजेक्ट से विधायकों को टैबलेट पर प्रश्न सहित सारी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। नया जेट विमान भी खरीदा जायेगा। घुमंतू विभाग उनके यहां के बच्चो को स्कूल शिक्षा विभाग की तर्ज पर छात्रवृत्ति देगा। इन प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है।