रहाणे के बल्ले से नहीं निकल रहे रन, क्या अफ्रीका दौरे पर जाएंगे?

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन किया जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे पर चयनकर्ताओं की समिति क्या फैसला लेती है.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे का बल्ला अभी पूरी तरह से खामोश रहा है. अगर बात करें पिछले साल अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन की तो उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेलकर 54.41 के औसत से 653 रन बनाए थे. इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है.
वहीं अगर साल 2017 में रहाणे के बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो इस दौरान उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैच खेलकर महज 38.78 के औसत से सिर्फ 543 रन ही बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के दौरान जहां एक तरफ ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया,वहीं रहाणे रन बनाने में संघर्ष करते हुए नजर आए.
मौजूदा सीरीज में अभी तक खेले गए दो टेस्ट मैचों के दौरान रहाणे एक बार भी 20 के स्कोर को भी नहीं पार कर सके. रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान अभी तक बल्लेबाजी के दौरान मात्र (17,4,0,2) रन बनाए हैं.
ऐसे में दिल्ली में 2 दिसंबर से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के दौरान अगर रहाणे के बल्ले से रन नहीं बनते हैं, तो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनका टेस्ट टीम में सेलेक्शन काफी कठिन हो सकता है. इस टेस्ट मैच में उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव रहेगा.