Breaking news पीएम स्वनिधि में एमपी देश में अव्वल,केन्द्रीय मंत्री खट्टर कल करेंगे पुरस्कृत

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई दिल्ली में लेंगे पुरस्कार
Breaking News MP tops the country in PM Swanidhi, Union Minister Khattar will award tomorrow
भोपाल।
पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर आ गया है। केन्द्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय आवास और शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को यह पुरस्कार 18 जुलाई को दिल्ली में प्रदान करेंगे।
इंडिया हेबीटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। स्ट्रीट वेंडरों की बेहतरी के लिए शुरु की गई पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों के पथ विक्रेताओं को दस हजार, बीस हजार और पचास हजार रुपए की कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य में 11 लाख 95 हजार से अधिक ऋण प्रकरणों में ऋण वितरित कर मध्यप्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। 8 लाख 38 हजार पथ विक्रेता डिजिटली लेनदेन कर रहे है जिसके फलस्वरुप इन पथ विक्रेताओं को बीस करोड़ 92 लाख रुपए का कैश बैक प्राप्त हुआ है। वर्ष 2021 में इस योजनांतर्गत कुल 1 लाख 99 हजार ऋण प्रकरण तैयार कर ऋण वितरित किया गया। वर्ष 2022 में एक लाख 70 हजार ऋण प्रकरण तैयार कर ऋण दिए गए। वर्ष 2023 में 4 लाख 84 हजार ऋण प्रकरण वितरित कर मध्यप्रदेश ने कुल लक्ष्य के विरुद्ध101.26 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश, आंध्रपेदेश, दिल्ली और कर्नाटक प्रदेशों को इस मामले में पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर रहे उत्तरप्रदेश ने 1 लाख 87 हजार प्रकरणों में ऋण वितरित कर 93 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया है।आंध्र प्रदेश 4 लाख 54 हजार प्रकरणों में ऋण वितरित कर तीसरे स्थान पर रहा है। दो लाख 15 हजार ऋण वितरित कर दिल्ली चौथे और पांच लाख प्रकरणों में ऋण वितरित कर कर्नाटक पांचवे स्थान पर है।
दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में कल सुबह 11 बजे केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।केन्द्रीय सचिव अनुराग जैन स्वागत भाषण देंगे और दोनो केन्द्रीय मंत्रियों के उद्बोधन के बाद यह पुरस्कार मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को दिया जाएगा।एनयूएलएम के डायरेक्टर सुनील यादव अंत में आभार प्रदर्शन करेंगे।