Breaking news: टल सकता है मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार

अमरवाड़ा में दिए मुख्यमंत्री ने संकेत

 

Breaking news: Mohan cabinet expansion may be postponed

भोपाल।

अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव जीतने वाले (Kamlesh Shah may have to wait for a few days to become a minister.) कमलेश शाह को मंत्री बनने के लिए अब कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए भाजपा के कई पूर्व मंत्रियों एवं विधायकों ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग शुरू कर दी थी, इस लॉबिंग का असर यह हुआ कि तीन पदों के लिए कई दावेदार सामने आ गए। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को अमरवाड़ा में एक बयान देकर संकेत दिए हैं कि (cabinet expansion may be postponed) मंत्रिमंडल विस्तार होने में अब समय लग सकता है।

यह बोले मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अमरवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मंगलवार को आभार जताने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री से मीडियाकर्मियों ने कमलेश शाह को मंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल किया। जिस पर उन्होंने कहा कि सरकार पांच के लिए है। अभी साल दो साल तो गुंजाइश है कि हम विकास पर ध्यान दें, बाकी यह सब आते होती रहेगी। अचानक दिल्ली बुलाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए डबल इंजन की सरकार है, दिल्ली की सरकार के साथ मध्य प्रदेश की सरकार भी कदम से कदम मिलाकर चले। इसलिए दिल्ली भी जाना जरुरी है।

शाह को शामिल करने की थी सुगबुगाहट

अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर मोहन कैबिनेट का विस्तार होने की सुगबुगाहट तेजी से चल रही थी। इस सुगबुगाहट के बीच में कई सीनियर विधायक भी मंत्री बनने के लिए भोपाल से दिल्ली तक सक्रिय हुए। डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल में अभी 31 मंत्री है, जबकि प्रदेश में 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में इन तीन पदों के लिए डेढ़ दर्जन सीनियर विधायक मंत्री बनने के लिए अपने प्रयास करने में जुटे हुए है।