ब्रेकिंग सलकनपुर में बड़ा हादसा एक की मौत 10 घायल

सलकनपुर। सलकनपुर में बड़ा हादसा हुआ है एक की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए है।
बुधनी के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में भैरव घाटी पर फिर हादसा हुआ है। स्थानीय टेक्सी टवेरा गाड़ी पलटी है। बताया जा रहा गाड़ी के ब्रेक फेल होने से हुई घटना हुई है।घटना में 10 लोग घायल एवं एक की मौत हो गई है।सभी घायल सनावद के रहने वाले हैं गाड़ी में लगभग 15 लोग थे सवार थे।पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने पहुंचकर संभाला मोर्चा।घायलों को रेहटी स्वास्थ केंद्र लाया गया है।6 गंभीर घायलों को नर्मदापुरम रिफर किया जिनमें से 2 की हालत गंभीर है