IND vs SL : दिल्ली टेस्ट में कोहली ने भी जमाया शतक

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

खबर लिखे जाने तक मुरली विजय के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी शतक जमा लिया है। ये कोहली का सीरीज में तीसरा शतक है और अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला मैदान पर पहला टेस्ट शतक। इसके अलावा उनके टेस्ट करियर का ये 20वां शतक है।

इससे पहले मुरली विजय ने भी अपना शतक पूरा किया है। अपना शतक पूरा करने के दौरान कोहली ने टेस्ट में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं।

पुजारा हुए गमागे का शिकार-

शिखर धवन (23) पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें दिलरुवान परेरा ने लकमल के हाथों कैच करवाया। यह परेरा का 100वां टेस्ट विकेट भी रहा। वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। 23 रन बनाकर खेल रहे पुजारा गमागे की गेंद पर सदीरा को कैच दे बैठे और भारत को लगा दूसरा झटका।

दोनों टीमों में हुए बदलाव

भारतीय टीम में शिखर धवन और मोहम्मद शमी को जगह मिली है। इन दोनों को लोकेश राहुल और उमेश यादव के स्थान पर टीम में बुलाया गया है। वहीं, श्रीलंकाई टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मेहमान टीम में लक्षण संदकन, रोशन सिल्वा और धनंजय डी सिल्वा को बुलाया गया है तो लाहिरू थिरिमने, शनाका और रंगना हेराथ को बाहर बैठाया गया है।

टीम इंडिया की नजर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने पर है। वहीं, कोहली के पास इस टेस्ट को जीतकर भारत का दूसरा सबसे सफल कप्तान बनने का मौका होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि भारतीय टीम ने नागपुर में दूसरे मैच में अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बराबर करते हुए श्रीलंका को पारी और 239 रन से शिकस्त दी थी।

ऐसे में यदि यह टेस्ट ड्रॉ भी रहता है तो भारत लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। अब तक सिर्फ दो ही टीमें लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीत सकी हैं।

सबसे पहले इंग्लैंड ने 4 से 1892 के बीच यह उपलब्धि हासिल की थी और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2005-06 से 2008 के बीच इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली की कप्तानी में पिछली आठ टेस्ट सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया के पास अब इस सूची में शुमार होने का सुनहरा मौका है।

गांगुली की बराबरी करने के करीब विराट: भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर गंवाई थी। तब उसे चार मैचों की सीरीज में 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद से भारत ने नौ सीरीज खेलीं और वह लगातार आठ सीरीज जीतकर इतिहास रचने की दहलीज पर है। पिछली आठ सीरीज जीत में से भारत ने स्वदेश में पांच, श्रीलंका में दो और वेस्टइंडीज में एक सीरीज पर कब्जा जमाया।

फिरोजशाह कोटला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
– 33 टेस्ट मैच खेले हैं भारत ने फिरोजशाह कोटला में, जिनमें से उसने 13 जीते, छह हारे, जबकि 14 ड्रॉ रहे। – 30 साल से कोटला पर अजेय है भारत। यहां पिछले 11 टेस्ट में से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा

दूसरी ओर, कोहली के पास इस मैच को जीतकर भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में सौरव गांगुली की बराबरी करने का मौका है। गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट में से 21 जीते, जबकि कोहली की अगुआई में भारत अब तक 31 टेस्ट में से 20 में जीत दर्ज कर चुका है। भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 टेस्ट में से 27 अपने नाम किए हैं।

द. अफ्रीका के मुश्किल दौरे से पहले यह भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच होगा। ऐसे में टीम प्रबंधन की इच्छा के अनुरूप कोटला में भी कोलकाता और नागपुर की तरह अधिक घास वाली पिच पर मैच हो सकता है। हालांकि, कोलकाता में तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था, जबकि नागपुर में स्पिनर प्रभावी रहे थे।