जम्मू-कश्मीरः हंदवाड़ा में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू कश्मीर में हंदवाड़ा के उनीसू में रविवार देर रात से सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. आतंकियों के मारे जाने के बाद कश्मीर के हंदवाड़ा, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामुला में मोबाइल इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है.

घटनास्थल पर कुछ और आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इलाके को पूरी तरह से कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है. एनकाउंटर जारी है. बताया जा रहा है कि इलाके में सुबह से ही बारिश हो रही है, इस वजह से ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही है.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट किया कि उनीसू में जम्मू कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है. उन्होंने जवानों की तारीफ करते हुए लिखा कि पूरी रात बारिश होती रही और ठंड के बावजूद जवान रातभर मुस्तैद रहे और ऑपरेशन को अंजाम दिया.

जिस जगह पर मुठभेड़ चल रही है वह सोपोर और हंदवाड़ा के बीच में पड़ता है.