सेंसेक्स 250 अंक गिरकर हुआ बंद, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल बनी वजह

मुंबई: तीन दिन की तेजी के बाद आज शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 227 प्वाइंट नीचे घटकर 10,240 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी दिन में 10230 तक घटने के बाद 10240 पर बंद हुआ. जबकि कल सेंसेक्स 33,455 पर और निफ्टी 10322 पर बंद हुआ था. गिरावट की वजह बैंकिंग स्टॉक्स माने जा रहे हैं. वहीं मिडकैप और छोटे शेयरों में भी गिरावट रही. बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मालकैप इंडेक्स में 0.67 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

गिरावट की वजह कच्चे तेल की कीमतों में उछाल है. निवेशकों को लगता है कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से महंगाई बढ़ेगी और इसका असर भविष्य में आरबीआई की ओर से तय किए जाने वाले ब्याज दरों पर पड़ सकता है.