तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले निकला स्पॉट फिक्सिंग का ‘जिन्न’, मशहूर अखबार ‘द सन’ ने किया यह बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: एशेज टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की मशहूर टैब्लॉयड अखबार द सन ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. द सन ने कहा है कि उसके पास ऐसे मैच फिक्सर आए जो पैसे लेकर स्पॉट फिक्सिंग कर सकते थे. डेढ़ करोड़ रुपए में वह किसी भी खेल को फिक्स कर सकते थे. एक ओवर में कितने रन बनेंगे, एक सत्र में कितने रन बन सकते हैं. आज से एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ है. तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इस खुलासे ने एशेज सीरीज पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
हालांकि, मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग हुई नहीं थी, लेकिन अखबार ने दावा किया है कि उसके अंडरकवर रिपोर्टर ने कुछ फिक्सर ढूंढ निकाले, जो पैसे लेकर स्पॉट फिक्सिंग करने का दावा कर रहे थे.
वक्त रहते ही अखबार ने पहले तो स्टिंग ऑपरेशन किया और फिर अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी. मतलब मैच में कोई स्पॉट फिक्सिंग या मैच फिक्सिंग हुई है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि अखबार आज दिन भर इस बात का खुलासा करता रहेगा.
किसी खिलाड़ी, अधिकारी या किसी मैच का अभी तक जिक्र इस रिपोर्ट में नहीं है. दोनों क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी गई है. दोनों बोर्ड ने आईसीसी या फिर कोई भी अन्य छानबीन में पूरा सपोर्ट करने की बात की है.