आईएएस अधिकारियों के बीच पानी में कुछ इस तरह लगी रेस..!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बोट क्लब पर IAS अधिकारियों की धमाचौकड़ी देखने को मिल रही है.

दरअसल, शुक्रवार से शुरू हुए आई.ए.एस सर्विस मीट का आज दूसरा दिन है. इस दौरान राजधानी के बोट क्लब पर बोट रेस का आयोजन किया गया. मौके पर अधिकारी अपने परिवार वालों के साथ अपनी टीम के प्रतियोगियों के लिए हौसलाअफजाई करते नजर आए.

इससे पहले शुक्रवार को आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की सर्विस मीट के शुभारांभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया था. उन्होंने अफसरों की तारीफ करते हुए कहा कि, आप देश और प्रदेश के चुनिंदा लोगो में से हैं और आप चाहो तो दुनिया बदल सकते हैं. उन्होंने कलेक्टर को लेकर कहा कि यदि एक कलेक्टर चाहे तो पूरा जिला बदल दे.

उन्होंने कहा कि फांसी की सजा भी हो गई तो बलात्कार के अपराध नहीं रुकेंगे. उनका मानना है कि समाज को पुरुष प्रधान मानसिकता बदलना होगा.

प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का काम सिर्फ पुलिस का नहीं, शासन चलाने वाले लोगों को भी सोचना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर फांसी की सजा भी हो गई तो बलात्कार के अपराध नहीं रुकेंगे, पुरुष प्रधान मानसिकता समाज को बदलना होगा.