पाकिस्तान : IS ने ली चर्च पर हुए हमले की जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट ने रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा के मेथोडिस्ट चर्च में हुए आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हो गए थे.

संदेश सेवा टेलीग्राम के माध्यम से प्रकाशित बयान में आईएस ने कहा कि हमारे दो आतंकवादियों ने क्वेटा के इम्दाद स्क्वायर में बेथेल मेमोरियल चर्च पर हमला किया जहां करीब 400 लोग मौजूद थे.

आईएस ने कहा कि उनमें से एक ने विस्फोटक बेल्ट पहन रखा था, जिससे उसने विस्फोट किया जबकि दूसरा आतंकवादी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में मारा गया.

मिस्र ने पाकिस्तान के गिरजाघर पर हुए इस आत्मघाती हमले की निंदा की है. मिस्र के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि, मिस्र सरकार और यहां के लोग पाकिस्तान सरकार और वहां के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़े हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के क्वेटा में आतंकी हमला हुआ है. स्थानीय न्यूज वेबसाइट ‘डॉन’ के मुताबिक, क्वेटा शहकर के ज़ारगून रोड स्थित एक चर्च में आत्मघाती धमाका हुआ. इस हमले में कम से कम 9 लोग मारे गए और 30 घायल हुए हैं.

बलूचिस्तान के आईजी पुलिस मोअज़्ज़म अंसारी ने बताया कि हमले के वक्त चर्च में 400 लोग मौज़ूद थे. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी फोर्सेज ने चर्च को जल्दी ही खाली करवा लिया था.