बिहार में कुत्ते का आवास प्रमाण पत्र बन गया

बिहार, 28 जुलाई। बिहार में 24 जुलाई को एक कुत्ते ने आवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। यह वही प्रमाणपत्र है जिसे बिहार में SIR में मान्य किया जा रहा है, जबकि आधार और राशन कार्ड को फ़र्ज़ी बताया जा रहा है।
प्रमाण पत्र में ‘डॉग बाबू’, पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’, माता का नाम ‘कुतिया बाबू’ और पता – मोहल्ला काउलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी. इस प्रमाण पत्र की संख्या BRCCO/2025/15933581 है.
सरकार ने इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है!