पलक मुछाल मध्य प्रदेश पुलिस के अभियान नशे से दूरी है जरूरी से जुड़ी

 

भोपाल। जानी मानी गायिका पलक मुछाल मध्य प्रदेश पुलिस के अभियान नशे से दूरी है जरूरी से जुड़ गई है।

पलक कहती है कि मैं गाती हूँ ताकि ज़िंदगी गूंके। लेकिन जब कोई युवा नशे में खो जाए तो लगता है जैसे एक स्वर हमेशा के लिए खामोश हो गया।

पलक का कहना है कि नशा सिर्फ़ लत नहीं होता, वो सपनों का शत्रु और आत्मा का अपमान है। अगर आप मुझसे पूछें,तो मेरा एक ही जवाब है “नशे से दूरी है ज़रूरी”क्योंकि जो ज़िंदगी सुर में है,उसे बेसुरा मत होने दीजिए।

(पलक मुछाल, पार्श्व गायिका)