सदन में बदली-बदली नजर आई अफसरों की ड्रेस, विधायक, मंत्री भी दिखे सफेद वर्दी में

भोपाल।
विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के निर्देश पर विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह सहित अन्य अफसर आज कत्थई कोट, पैंट और जैकेट तथा सफेद शर्ट में नजर आए। महिला अधिकारी सफेद साड़ी और कत्थई जैकेट में नजर आए।
सीएम, डिप्टी सीएम से लेकर मंत्री और विधायक भी सफेद ड्रेस में नजर आये।विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही वंदे मातरम गायन हुआ। उसके बाद संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष के ड्रेस कोड की तारीफ करते हुए कहा कि सावन की फुलवारी और सावन का महीना है सावन सोमवार भी है और लोकसभा को रिप्लीकेट करते हुए अध्यक्ष जी ने यहां भी ड्रेस कोड लागू किया है। यह ड्रेस देख कर आनंद हो रहा है उनकी रंगबाजी अच्छी है।
मंत्री विधायक सफेद वर्दी में….
जहां विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारी कत्थई कलर की ड्रेस में थे तो सीएम, डिप्टी सीएम से लेकर मंत्री और विधायक भी सफेद ड्रेस में नजर आए। डॉ मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल भी सफेद ड्रेस में थे। कैलाश विजयवर्गीय सफेद ड्रेस में भगवा गमछे में नजर आए तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, प्रहलाद पटेल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व विसं उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सहित कई मंत्री विधायक सफेद ड्रेस में थे।