दिवंगतों को श्रृद्धांजलि देकर बोले सीएम पहलगांव में कायराना घटना की जितनी निंदा की जाए कम है

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि पहलगांव में इंदौर के सैन्य अधिकारी और पर्यटकों की हत्या काफी दुखद घटना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर से आतंकियों को सबक सिखाया है। पहलगांव की कायराना घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। राई नृत्य को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाले बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रामसहाय पांडे और किसानों की दशा को लेकर बनाई उपकार , पूरब पश्चिम जैसी फिल्मों से फिल्मों की लाइन बदलने वाले सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री विधानसभा में दिवंगतों को श्रृद्धांजलि देते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मनोज कुमार ने फिल्मों की लाइन बदल दी। उनकी पिच्चरों में भगतसिंह का जो चित्रण किया गया उसे तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने सराहा और फिल्म का पूरा प्रीमियर देखा।उपकार और पूरब पश्चिम को देखकर मनोज कुमार की मूल संस्कृति को समझ सकते है। उन्हें किशोर कुमार पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले। उनके निधन पर सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त की। इसी तरह रामसहाय पांडे को नृत्य शिरोमणि और पदमश्री भी दिया गया। उनके निधन से एक अलग कलाकार खो गया। सीएम ने अन्य दिवंगतों को भी श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरु हो गया। पहले दिन सदन में काशमीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मृत नौसेना के अधिकारी,मध्यप्रदेश के पर्यटकों एवं बारह जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मृत यात्रियों सहित अन्य मेडिकल छात्रों, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व मंत्री, पूर्व विसं सदस्यों और फिल्म अभिनेता मनोज कुमार, लोक कलाकार रामसहाय पांडे के निधन पर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिवंगतों के नामों का उल्लेख किया। इसके बाद विधानसभा में सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित अन्य सदस्यों ने दिवंगतों को सदनके भीतर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।सदन में पूर्व विधानसभा सदस्यों राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह, रघुनाथ चौधरी, शिवशंकर लाल मुन्ना खेरी, खेमराज पाटीदार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा, पूर्व केन्द्रीय उपमंत्री डॉ गिरिजा व्यास, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रुपाणी, फिल्म अभिनेता मनोज कुमार, सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रामसहाय पांडे को श्रृद्धांजलि दी गई। इसके अलावा पहलगांव में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में मृत नौसेना के अधिकारी, मध्यप्रदेश के पर्यटकों और 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुघर्टनाग्रस्त हो जाने से मृत यात्रियों सहित अनेक मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के दिंवगत हो जाने पर उन्हें सदन में श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। श्रृद्धांजलि के बाद दिवंगतों के लिए मौन धारण कर सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह ग्यारह बजे तक स्थगित की गई।