भोपाल और इंदौर में साइंस हाउस के ठिकानों पर एड का छापा करोड़ की टैक्स चोरी का मामला

भोपाल और इंदौर में साइंस हाउस के ठिकानों पर एड का छापा करोड़ की टैक्स चोरी का मामला
भोपाल। आयकर विभाग में मंगलवार सुबह भोपाल इंदौर और मुंबई सहित कई शहरों में एक साथ कार्यवाही करते हुए 30 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे हैं यह कार्रवाई भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस और इंदौर में उससे जुड़े सहयोगी संस्थाओं पर की जा रही है।
आयकर विभाग के अमले ने छापे की कार्रवाई के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज भारी मात्रा में बरामद किए हैं जिनकी विभागीय टीम जांच कर रही है छापे के दौरान साइंस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक जितेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है इस जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी का खुलासा होने की संभावना है।
भोपाल में साइंस हाउस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई के दौरान मेडिकल सर्जिकल कारोबारी के यहां भी रेड पड़ी है। आयकर विभाग की टीम मेडिकल सर्जिकल उपकरणों के कारोबारी राजेश गुप्ता के यहां भी पहुंची है। भोपाल में लालघाटी स्थित पंचवटी में 64 बी नंबर के उनके घर के बाहर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी तैनात हैं।साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय भोपाल के गौतम नगर स्थित मकान नंबर C-25 में वर्ष 1994 से संचालित हो रहा है। कंपनी मेडिकल उपकरणों की सप्लाई के साथ पैथोलॉजी लैब, निजी अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।