MP के इन कलेक्टर साहब ने दफ़्तर में निकाली तलवार…!

 

भोपाल।अपना एम पी सच में गजब है! कभी कलेक्टर विधायक को उंगली दिखा कर औकात में रहने को कहे तो कभी विधायक मुक्का दिखा कर कलेक्टर पर गुर्राए। अब तो गजब ही हो गया कलेक्टर साहब ने अपने ही दफ्तर में म्यान से तलवार निकाल लहरा दी। आइए आपको बताते है पूरा मांजरा। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र कुशवाह के बीच हुई तू तू मैं मैं का किस्सा सबको याद है। खाद संकट से जूझते किसानों के साथ कलेक्टर निवास पर धरना देने बैठे विधायक कुशवाह से जब कलेक्टर संजीव मिलने आए तो उंगली दिखा बोले तुम्हे रेत चोरी नहीं करने दूंगा। विधायक साहब भी कहां पीछे रहने वाले थे मुक्का दिखा बोले तू सबसे बड़ा चोर। प्राइवेट आदमियों से वसूली करवा रहा। कलेक्टर ने कहा औकात में रहना तो विधायक ने कलेक्टर साहब के खिलाफ नारे लगवा दिए कि भिंड कलेक्टर चोर है।

मामला भोपाल तक पहुंचा था।प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक जी को भोपाल बुला कर “समझाया” भी था!विधायक जी मुख्यमंत्री से भी मिले थे!मुख्यमंत्री ने विधायक जी को उचित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया था।

उधर प्रदेश के आई ए एस संगठन के पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री से मिले थे।उन्होंने विधायक जी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

इसके एक दिन बाद कलेक्टर साहब विधायक जी के खिलाफ थाने पहुंच गए!विधायक जी ने भी तुरंत थाने में हाजिरी लगाई।दोनों अपनी अपनी शिकायतें दे आए।

इस बीच सीएम साहब ने खाद संकट को लेकर समीक्षा के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ऐसे कलेक्टरों को चेताया था जो खाद वितरण की सही व्यवस्था नहीं कर पा रहे। सीएम ने यह भी कहा था की व्यवस्था नहीं कर पा रहे तो बताएं हम उनकी जगह दूसरी व्यवस्था कर देंगे।

और अब आगे…कलेक्टर साहब ने बाकायदा पूजा पाठ करके राजपूती शान की प्रतीक तलवार म्यान से निकाल ली।

बताया गया है कि यह तलवार पूरे पूजापाठ और विधि विधान से कलेक्टर साहब को भेंट की गई है।

साफा बांधे कलेक्टर साहब शायद प्रदेश के पहले ऐसे कलेक्टर होंगे जिन्होंने अपने सरकारी दफ्तर में इस तरह तलवार के साथ प्रदर्शन किया है।

भिंड के लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि तलवार के जरिए कलेक्टर साहब को दो दो हाथ करने का संदेश भेज दिया है। अब देखना यह है कि असली राजपूत विधायक जी क्या करते हैं?

लेकिन एक बात जरूर है!मुख्यमंत्री तक बात पहुंचने के बाद कलेक्टर साहब का थाने पहुंचना और अब म्यान से तलवार निकालने के तरीके ने से लगता है कि भिंड का पानी कलेक्टर साहब पर पूरी तरह चढ़ गया है!

अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री अब क्या कदम उठाते हैं? उंगली दिखाने और तलवार लहराने वाले कलेक्टर साहब की भिंड से रवानगी होगी या

फिर अगली बार विधायक जी का टिकट कटेगा। अब साहब राजनीति और प्रशासन के इस पेंच में हम तो कुछ नहीं कहेंगे देखते हैं आगे आगे होता है क्या?