अमृत पाल सिंह सेवानिवृत्त, कंपनी ने दी भावभीनी विदाई

भोपाल 30 सितम्बर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (भोपाल क्षेत्र) भोपाल अमृत पाल सिंह मंगलवार को 39 वर्ष की सेवाएं पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। कंपनी के गोविन्दपुरा स्थित पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन सेन्टर के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने उन्हें स्वस्थ, सुखी एवं मंगल जीवन की शुभकामनाएं और बधाई दीं। इस अवसर पर निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (पी.डी.टी.सी.) अनिल कुमार खत्री सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (संचा/संधा) वृत्त जाहिद खान एवं उपमहाप्रबंधक जे.एल. तेजराज ने आभार व्यक्त किया।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने विदाई समारोह के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृत पाल सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत ही कर्मठता और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। गौरतलब है कि अमृत पाल सिंह ने अपने सेवाकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं हैं।