भोपाल ईस्टर्न बायपास के सूखी सेवनिया आरओबी पर सौ फुट लंबी सड़क बीस फुट नीचे धंसी

लगभग 100 फीट लंबा और 20 फीट गहरा गड्ढा सड़क के बीचों बीच

भोपाल । भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के भोपाल ईस्टर्न बायपास पर पर मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर सूखी सेवनिया आरओबी के एक तरफ की आर-ई वॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा सोमवार को धंस गया। गनीमत रही की इस दौरान वहां से कोई नहीं गुजर रहा था इस कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही मप्र सड़क विकास निगम के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। मरम्मत का काम तुरंत ही शुरू कर दिया गया और इस पूरी घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।

स्टेट हाईवे 18 के भोपाल ईस्टर्न बायपास पर सूखी सेवनिया आरओबी के एक तरफ की आर-ई वॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण  दोपहर में सड़क का एक हिस्सा धंस गया। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। मप्र सड़क विकास निगम के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए थे।  क्षतिग्रस्त पूरे इलाके को बैरिकेड कर दिया गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। फिलहाल सड़क धंसने के कारणों की जांच पड़ताल के साथ ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि ये सड़क वर्ष 2013 में मेसर्स ट्रॉन्सट्राय प्रा. लि. द्वारा बीओटी मॉडल में बनाई गई थी, मेसर्स ट्रॉन्सट्राय प्रा. लि. द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन ना किए जाने के कारण वर्ष 2020 में कंपनी का अनुबंध भी निरस्त कर दिया गया था।

एमपीआरडीसी ने त्वरित एक्शन लेते हुए चीफ इंजीनियर श बीएस मीणा, जीएम मनोज गुप्ता व जीएम आरएस चंदेल की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की है, जो कि आर-ई वॉल के धंसने के कारणों का पता लगाकर शीघ्र अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। जिसके आधार पर शासन इस मामले में जरूरी कार्यवाही करेगा। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए मप्र सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने कहा है कि जांच रिपोर्ट में अगर कोई लापरवाही या अनियमितता सामने आती है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सड़क धंसने की खबर मिलते ही, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए। शुक्ला ने कहा जिन सड़कों के नाम पर 2003 में भारतीय जानता पार्टी सरकार में आई थी, वही भारतीय जानता पार्टी की सरकार सड़को के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। भोपाल ऐशबाग का 90 डिग्री हो या एम पी नगर का मुख्य मार्ग हो और अब ये भोपाल विदिशा हाईवे पर मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाला ब्रिज के पास का हिस्सा करीब 100 मीटर धंस गया है। मध्य प्रदेश में खराब सड़कों के निर्माण और सड़कों के गड्ढ़ों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने तीन महीने पहले कहा था कि अभी ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है, जिसके आधार पर कह सकें कि ऐसी सड़क बनाएंगे जिस पर कभी गड्‌ढा होगा ही नहीं। जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्‌ढे होते रहेंगे। इसी भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि मप्र की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी हैं, और अब एक एक करके उनकी हकीकत राजधानी में ही सामने आ रही है। शेष प्रदेश में क्या हाल होंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

शुक्ला ने कहा की भाजपा द्वारा सड़कों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। भाजपा सरकार क़र्ज़ और करप्शन का प्रतीक बनती जा रही है। इस अवसर पर तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, दीपक दीवान, अमित खत्री, अनस उर रहमान, आशीष ओझा, बाबर ख़ान, आरिफ ख़ान , राहुल सेन, मुजाहिद सिद्दीकी, अनीस शर्मा ,दिनेश माली, सतपाल ठाकुर, उमर अली, अनीस सलमानी, मोहन रूडेले, आदि मौजूद थे ।