मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निवनियुक्‍त कार्मिकों ने पीडीटीसी में ट्रेनिंग के दौरान दिया प्रजेंटेशन

 

भोपाल 17 अक्टूबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विगत एक माह से प्रशिक्षण जारी है। शुक्रवार को कंपनी के पॉवर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन ट्रेनिंग सेन्‍टर (पीडीटीसी) में नवनियुक्‍त प्रशिक्षण प्राप्त कार्मिकों का प्रजेंटेशन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में प्राप्‍त अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही प्रशिक्षण सामग्री का प्रस्तुतिकरण दिया। प्रजेंटेशन के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने नवनियुक्त प्रशिक्षण प्राप्‍त करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उचित मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अलग-अलग ग्रुपों में अपना प्रजेंटेशन दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान मेंटेनेंस, आरडीएसएस, वित्‍त, लीगल, सिविल आदि अनुभागों में तैनात नवनियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियां साझा की। कार्यक्रम में पीडीटीसी के निदेशक  ए.के. खत्री, उप मुख्‍य महाप्रबंधक श रवि प्रकाश चौबे, महाप्रबंधक श रामेश्वर चतुर्वेदी, उप महाप्रबंधक (वित्‍त)  संकल्प दिवाकर एवं उप महाप्रबंधक  नरेंद्र सिंह अलावा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रशिक्षण सत्र के अंत में पीडीटीसी के निदेशक श्री ए.के. खत्री ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों से गुणवत्‍तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए हमेशा तत्‍पर रहने तथा उपभोक्‍ता सेवा का ध्‍यान रखते हुए निर्बाध बिजली उपलब्‍ध कराने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि कंपनी के लिए आप सभी लोग मेहनत और लगन से काम करें, ताकि कंपनी के निर्धारित लक्ष्‍यों को हासिल किया जा सके। भविष्‍य में आने वाली चुनौतियों से आगाह करते हुए उन्‍होंने सभी कार्मिकों को अपनी सूझबूझ से कंपनी हित में निर्णय लेते हुए हर परिस्थिति में तटस्‍थ रहने की सलाह दी।