मौ (भिण्ड) में बिजली के तार चोरी करने पर 4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

 

भोपाल 22 अक्‍टूबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भिंड वृत्त के अंतर्गत मौ व छेकुरी रोड के बीच 11 केवी लाइन से बिजली के तार चोरी करने वाले 4 आरोपितों के विरूद्ध थाना मौ जिला भिण्ड में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है।

प्रबंधक मौ (भिण्ड) रविन्द्र सिंह गौर ने बताया कि मौ (भिण्ड) वितरण केन्‍द्र के मौ व छेकुरी रोड के बीच 33 केवी लाइन से 19 अक्टूबर 2025 को रात्रि 4 बजे के लगभग 4 आरोपितों द्वारा तार काट कर चोरी कर लिए गए थे। लाइन सहायक नारायण सिंह ने बताया कि रात्रि में श्री लाइनमैन जनवेद तथा आउटसोर्स कर्मचारी श्री उपेंद्र सिंह तोमर के साथ चार पहिया वाहन से गस्ती करने के दौरान छैकुरी रोड की पुलिया के पास 33 केवी लाइन के खंबों से तार काटते हुए कुछ लोग दिखे। जब उनकी और आगे बढ़े तो उनमें से तीन लोग भाग गए और एक व्यक्ति श्री अंगद पुत्र श्री राम सिंह राठौड़ को पकड़ लिया। उसने स्वयं को निवासी ग्राम बिल्होटी, थाना बिजौली जिला ग्वालियर का होना बताया तथा भागे हुए आरोपियों के नाम श्री पातीराम कुशवाहा, श्री भगत सिंह व श्री रवि जाटव बताया। लाइंस सहायक ने बताया कि जब उसकी गाड़ी को चेक किया तो उसमें 33 केवी लाइन के कटे हुए तार के टुकड़ों का एक बंडल तथा एक कटर टैक्सी में रखा मिला। शेष तारों को भागे हुए आरोपियों ने टैक्सी नंबर एमपी07आरए 3245 में रखकर ले गए। टैक्सी श्री अंगद ने अपनी होना बताया 33 केवी लाइन के 7 खंबों से तीनों तार कटे हुए जिनकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए है, आरोपियों द्वारा चोरी कर लिए गए।

लाइन सहायक श्री नारायण द्वारा चोरी की जानकारी मिलने पर थाना मौ (भिण्ड) में 4 नामजद आरोपितों के विरुद्ध चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाना मौ (भिण्ड) द्वारा भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 303(2) के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। प्रबंध संचालक ने मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को सजग रहने को कहा है, ताकि चोरी की घटनाएं न हों और बिजली कंपनी को आर्थिक हानि न हो। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।