भोजपाल महोत्सव में रंजन के फिल्मी गीतों पर झूम उठे श्रोता
भोपाल 8 दिसंबर। भेल दशहरा मैदान में आयोजित भॊजपाल महोत्सव मेला 2025 में गुरुवार को म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अन्नू कपूर फिल्मी अंताक्षरी फेम, उभरते गायक रंजन सोनी ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक झूमने को मजबूर कर दिया। फिल्मी गानों के साथ ही उनका सूफियाना अंदाज श्रोताओं को खूब भाया। इस दौरान उन्होंने फिल्मी गीतों के साथ-साथ कुछ एल्बम्स के नए गानों की परफॉर्मेंस दी। रंजन के गाने “हाफिज मेरा” पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। इस दौरान मेला समिति की ओर से अध्यक्ष सुनील यादव ने कलाकारों का स्वागत किया। गौरतलब है कि रंजन सोनी पिछले 10 सालों से संगीत की दुनिया में अपना परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उन्होंने कालेज स्तर से अपने गीतों की शुरुआत की और आज देश के अनेक मंच पर उन्होंने फिल्मी गानों की प्रस्तुति देकर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना अच्छा मुकाम बनाया है। कार्यक्रम मेला समिति ने सभी कलाकारों को बधाई दी और सुंदर प्रस्तुति देने के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।

