नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव- 17 जनवरी को मतदान, 20 को मतगणना

भोपाल। मध्यप्रदेश के 23 नगरीय निकाय चुनावों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार इन 23 नगरीय निकायों में 17 जनवरी को मतदान होगा और 20 जनवरी को चुनाव परिणाम आएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की जारी अधिसूचना के अनुसार धार,बडवानी,खंडवा, अनूपपुर और गुना की 19 नगर पालिकाओं के लिए ये चुनाव कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। इसके अलावा 10 जिलों में 13 पार्षद और एक अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होगा। इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायत राज के लिए सीधी की 56, सिंगरौली की 31 और इंदौर जिले की 3 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। इसके साथ ही 3 जिला पंचायत सदस्य, 17 जनपद पंचायत सदस्य, 78 सरपंच, 5435 पंच पदों के लिए चुनाव होंगे।
इसके साथ ही अध्यक्ष वापस बुलाए जाने के लिए चुनाव भी इसी कार्यक्रम के तहत होगा। तीन नगरपालिका भिंड की अकोडा, देवास की करनावद, राजगढ जिले की खिचलीपुर में अध्यक्ष वापस बुलाए जाने के लिए चुनाव होगा। चुनाव कार्यक्रम के तहत 27 दिसम्बर से 3 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।