प्राइवेट मेडिकल कॉलेज: NRI कोटे की सीटों पर पढ़ रहे स्टूडेंट की जांच शुरू

भोपाल .शहर के एलएन, चिरायु, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज सहित 7 निजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई सीटों पर अपात्रों के एडमिशन मामले का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2014 से लेकर 2016 तक एनआरआई सीटों पर हुए एडमिशन की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए निजी मेडिकल कॉलेज संचालकों से एनआरआई काेटे की सीटों पर बीते सालों में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स का रिकाॅर्ड मांगा गया है।