भारत ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, अब मुकाबला बांग्लादेश से

दुबई। भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए नेपाल को 8 विकेट से हराकर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में प्रवेश के लिए उसका 17 जनवरी को मुकाबला बांग्लादेश से होगा।

अजमान में खेले गए मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी पारी 37.5 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गई। प्रकाश जयरामैया ने 2 विकेट लिए जबकि अजय रेड्‍डी, रामबीर, प्रेमकुमार और जफर इकबाल ने 1-1 विकेट लिए।

जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच अजय गारिया (बी2) ने 29 गेंदों में 54 रन बनाए, उन्होंने 6 चौके जड़े। महेंद्र 30 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। रामबीर ने 23 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली।