नई ऊंचाई पर बाजार, निफ्टी 10904, सेंसेक्स 35660 पर पहुंचा

वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन करना जारी है. पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में बनी तेजी इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी बनी हुई है. सोमवार को निफ्टी 10900 के पार पहुंच गया है. वहीं, सेंसेक्स भी 35,659 के पार पहुंच गया है.
फिलहाल निफ्टी 8.85 की तेजी के साथ 10,903.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 148.18 की बढ़ोतरी के साथ 35,659.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड रचकर कारोबार बंद किया. इस हफ्ते के पिछले तीन दिन से लगातार घरेलू शेयर बाजार नये स्तर पर पहुंच रहा है.
शुक्रवार को निफ्टी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है. शुक्रवार को निफ्टी पहली बार 10895 के पार पहुंचकर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स ने भी नया रिकॉर्ड रचा है. सेंसेक्स भी 35512 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ.
शेयर बाजार साल की शुरुआत से ही बढ़त का दौर बना हुआ है. शेयर बाजार ने सबसे पहले 5 जनवरी को नया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. 5 जनवरी को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 के स्तर पर पहुंच गया है.