चुंग ग्रैंड स्लैम के अंतिम 8 में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी, जोकोविच को हराया

मेलबर्न। छह बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच सोमवार को चौथे दौर में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी चुंग हेयोन के हाथों मिली हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विश्व के 58वें क्रम के हेयोन ने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को 7-6 (4), 7-5, 7-6 (3) से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

दो साल पहले इसी रॉड लेवर एरिना में हेयोन को जोकोविच के हाथों हार मिली थी और अब उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ वह किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं। अब उनका सामना गैर वरीय अमेरिकी टेनिस सेंडग्रेन से होगा। अमेरिकी खिलाड़ी का इस ग्रैंड स्लैम में पदार्पण जबर्दस्त रहा है। उन्होंने सोमवार को पांचवीं वरीय डॉमिनिक थिएम को पांच सेटों के संघर्ष के बाद 6-2, 4-6, 7-6 (4), 6-7 (7), 6-3 से मात देकर एक और उलटफेर किया। विश्व के 97वें क्रम के सेंडग्रेन अपने पदार्पण में ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पिछले 20 सालों में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

19 ग्रैंड स्लैम विजेता और गत चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 14वीं बार इस ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। फेडरर ने विश्व के 80वें रैंकिंग के हंगरी के मार्टोन फुक्सोविक्स को 6-4, 7-6 (3), 6-2 से हराया। करियर के 52वें ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना 19वीं वरीय चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच से होगा।

दर्द व ओसाका को मात देकर हालेप अंतिम आठ में : विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने जापान की नाओमी ओसाका पर आसानी से 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। मैच से पिछली रात वह टखने में तेज दर्द के कारण सो नहीं सकीं। हालांकि उनका स्कोर यह नहीं दर्शाता। मैच के बाद उन्होंने कहा कि पिछली रात मैं दर्द के कारण सो नहीं सकी। लेकिन मैच से दो घंटे पहले नींद आई और यह कारगर साबित हुई।

पूर्व चैंपियन एंजिलक कर्बर ने विश्व 88वें क्रम की हेश सू-वेई को एक सेट से पिछड़ने के बाद 4-6, 7-5, 6-2 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब अगले दौर में उनका सामना अमेरिका की मेडिसन कीज से होगा, जिन्होंने फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को 6-3, 6-2 से मात दी।