अपने फेवरेट सलमान ख़ान समेत इन सितारों संग बर्थडे मनाया प्रीति जिंटा ने, जानिये कुछ रोचक बातें

मुंबई। 31 जनवरी को प्यारी सी डिंपल के साथ जादुई स्माइल बिखेरने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का बर्थडे होता है। इस साल प्रीति अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं! इस मौके पर बीती रात एक ज़बरदस्त पार्टी हुई, जिसमें प्रीति के ख़ास दोस्त सलमान ख़ान समेत कई सितारे शामिल हुए।
31 जनवरी 1975 में हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मीं प्रीति अपने पिता की बेहद लाडली बेटी थीं। वो दो भाईयों के बीच एक अकेली बहन थीं और बचपन में टाम ब्वाॅय की तरह रहती थीं। दुर्भाग्यवश 13 साल की उम्र में ही एक कार एक्सिडेंट में उन्होंने अपने पिता को खो दिया। इस एक्सिडेंट में उनकी मां भी घायल हो गईं, जिसके चलते उन्हें करीब दो साल तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस हादसे ने प्रीति की लाइफ़ पूरी तरह से बदल दी, लेकिन उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी। वहां से चलकर उन्होंने आज यह मुकाम पाया है! बहरहाल, मंगलवार देर रात पार्टी की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं प्रीति का बर्थडे सेलिब्रेशन।